PATNA: मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह को भगोड़ा घोषित कर पुलिस ने अक्षरा के पटना के घर पर फरारी का नोटिस चिपका दिया है.
मामला अप्रेल 2021 में बाहुबली के यंहा नियम कायदो को तोड़ डांस पार्टी और पार्टी में फायरिंग का है.
बाहुबली मुन्ना शुक्ला के यंहा डांस पार्टी को लेकर दर्ज एफआईआर में अक्षरा सिंह भी अभियुक्त थी और मामला दर्ज होने के बाद से लगातार फरार थी. मामले में 2 महीने पहले पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानतीय वारंट जारी करवाया था , जिसके बाद अब फरारी का इश्तेहार निकाला गया है . लालगंज थाने की पुलिस ने अक्षरा के पटना के घर पर फरारी का इश्तेहार चिपका दिया है.