Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

बिहार के रोहतास, गोपालगंज सहित 11 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

पटना : बिहार सहित राजधानी पटना में कल यानी सोमवार की रात गरज के साथ मुसलाधार बारिश देखने को मिली है। इससे मौसम काफी सुहाना हो गया है। बिहार में आज यानी मंगलवार को भी भारी वर्षा की संभावना है। खासकर, उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के पश्चिमी इलाकों एवं दक्षिण मध्य भाग के कुल 19 जिलों में ज्यादा वर्षा के आसार हैं। पटना मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी इलाकों के सभी जिलों और उत्तर मध्य के 19 जिलों में भी हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के संकेत हैं।

बिहार के रोहतास, गोपालगंज सहित 11 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

तेज हवा के चलने के साथ बिजली गिरने की संभावना

आपको बता दें कि एक जुलाई को जिन 11 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, अरवल, गयाजी और नवादा शामिल है। इन जिलों में कहीं भारी वर्षा तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की जा सकती है। इन जिलों के अधिकतर जगहों पर बिजली चमकने और वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के भी चलने की संभावना है।

पटना, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, सीवान और सारण में भी सक्रिय रूप से वर्षा होने की संभावना है

पटना, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, सीवान और सारण में भी सक्रिय रूप से वर्षा होने की संभावना है। इन जिलों में भी अधिसंख्य जगहों पर मध्यम स्तर की वर्षा एवं तेज हवा (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार) के चलने की संभावना है। कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी। इसके अलावा उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों एवं दक्षिण पूर्व के जिलों में भी बादल बने रहने के साथ वर्षा की संभावना है।

कई जिलों में कल देर रात तक हुई झमाझम बारिश

वहीं बीते सोमवार को कई जिलों में वर्षा दर्ज की गई है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में देर रात तक झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से सारण, वैशाली और पटना जिले में देर रात (1:07 से सुबह 4:07 तक) मध्यम दर्जे की वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था। सोमवार की दोपहर तक की बात करें तो सबसे अधिक सीवान में 115.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा औरंगाबाद में 68.5 मिलीमीटर, भोजपुर में 47.2, नवादा में 44.8, पश्चिम चंपारण में 37.6, गोपालगंज में 37.2, जहानाबाद में 36.02, गयाजी में 35, रोहतास में 31.4, शेखपुरा में 29, सारण में 28.6, लखीसराय 28.2 और पटना के घोसवरी में 26.2 मिलीमीटर की बारिश हुई है। इसके बाद देर शाम तक कई जिलों में बारिश हुई। राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम अधिकतम तापमान अररिया में 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़े : झारखंड में मानसून मेहरबान: जून में सामान्य से 84% अधिक बारिश, कई जिलों में येलो अलर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...