बोकारो/चंदनकियारी : पर्वतपुर कोल ब्लॉक के खदान में 4 दिनों से फंसे 4 लोग सकुशल बाहर निकल आए. जिससे पूरे गांव मे जश्न का माहौल है. खदान से चारों लोग सकुशल बाहर निकलने पर ग्रामीणों ने पूजा पाठ किया. बता दें कि चंदनकियारी विधानसभा के अमलाबाद ओपी अंतर्गत बीते शुक्रवार के दिन बीसीसीएल के बंद पड़े पर्वतपुर माइंस में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धसने से चार लोग फंस गए थे. जिसके बाद ग्रामीण ने इसकी सूचना अमलाबाद ओपी को दी गई थी. सभी अधिकारी और जन प्रतिनिधि लोग सभी घटनास्थल पहुंचे थे और उन 4 लोगों को निकालने की कोशिश में जुटे थे. बीसीसीएल ने रेस्क्यू टीम को धनबाद से बुलाई गई थी, लेकिन रेस्क्यू टीम ने भी घटनास्थल को देख अपनी हाथ खड़े कर लिए. मामले की जानकारी होते ही मौके पर विधायक अमर बाउरी पहुंचे और सभी से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने उपायुक्त से एनडीआरएफ टीम मंगाने की मांग की थी. उपायुक्त के आदेश पर रांची से एनडीआरफ की टीम रविवार को शाम के 5:00 बजे घटनास्थल पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. अंधेरा हो जाने के कारण एनडीआरएफ की टीम वापस जा रहे थे, तभी ग्रामीण आक्रोशित होकर प्रशासन और एनडीआरएफ की गाड़ियों को घंटों रोक दिया. प्रशासन के आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन और एनडीआरएफ टीम को घटनास्थल से जाने दिया गया. ओपन कास्ट एरिया के अंदर ये हादसा हुआ था. जहां से करीब 50 फीट की ऊंचाई पर समतल जमीन है. इस जमीन में दरारें पड़ चुकी हैं. बताया गया कि कोयला निकालने के लिए लंबी सुरंग बनायी गयी थी. इस सुरंग से अवैध उत्खनन किया जा रहा था. इस बीच चाल धंस गई और चार लोग दब गये है. दबने वालों में एक महिला और तीन पुरूष थे. सभी पर्वतपुर कोल ब्लॉक के बगल में स्थित तिलाटांड़ गांव के रहनेवाले हैं.
रिपोर्ट : अनिल मुंडा
