Saturday, September 6, 2025

Related Posts

पटना में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे 10वीं तक के सभी स्कूल

कड़ाके की ठंड के कारण जारी हुआ आदेश

PATNA: कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने 14 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है. पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय को 14 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है.


10वीं तक के सभी स्कूलों को किया गया बंद


पटना में 10वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. पिछले सप्ताह भी ठंड के कारण जिले में स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था. इस सप्ताह शीतलहर के कहर के कारण स्कूलों को बंद किया गया. वहीं मैट्रिक परीक्षा संबंधित गतिविधियां सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक कराने का आदेश दिया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार जिले में अगले सप्ताह ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. शनिवार को भी पटना में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है. शीतलहर के कारण शहर से गांव तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.


सर्दी के कारण स्वास्थ्य पर पड़ रहा बुरा प्रभाव


कड़ाके की ठंड के कारण यहां लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है.
खासकर बच्चों और बुजुर्गों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं

देखने को मिल रही है. जिला प्रशासन ने इसी को ध्यान

में रखकर पटना जिले के 10वीं तक के सभी

स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.

रिपोर्ट: प्रणव

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe