Dumka : दुमका के रानीश्वर प्रखंड अंतर्गत 17 पंचायत है जिसमें से सभी पंचायत में जल नल योजना कार्य किया गया है। चाहे जिला से हो या पंचायत से सरकार की मंशा हर घर तक शुद्ध पेजर जल उपलब्ध हो लाखों की लागत से जल नल योजना किया गया है। गांव में बड़े-बड़े जल मीनार का टंकी सोलर लगाया गया है। हर घर में शुद्ध पानी पहुंच सके लेकिन ऐसा नहीं दिख रहा है कई जगह एक महीने में ही मोटर जल चुका है।
कई जगह पाइप को अधूरा ही छोड़ दिया गया है पैसा का बंदर वाट किया गया है। सूत्र बताते हैं कि 15वें वित्त से जल मीनार में भी काफी अनियमिता की गई है गलत ढंग से पैसा का निकासी किया गया है ग्रामीण का आरोप है। कई जगह अधूरा छोड़कर सारा पैसा का निकासी कर लिया गया है।
Dumka : सही तरह से जांच किया जाए-ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों का कहना है अगर सही तरह से जांच किया जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने आएगा। पैसा की लूट हुई है सही से अगर जांच किया जाए तो कई भैडर और पदाधिकारी की मिली भगत सामने आ सकता है। कई ग्रामीण बता रहे हैं रानीश्वर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा जब से प्रभार संभाले हैं सभी योजना की जांच की जा रही है।
रानीश्वर प्रखंड के जनता की उम्मीद है की प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिंहा रानीश्वर प्रखंड में जो भी कार्य चल रहे हैं सही से जांच कर कर आम जनता को लाभ दिलाने की प्रयास में है वही जब मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिंहा से संपर्क करने पर उन्होंने कहा जिस जिस जगह से मामला संज्ञान में आ रहा है। मैं खुद जाकर जांच कर रहा हूं। जो भी कमी है मैं सुधार रहा हूं और कई पानी का टंकी मेरे संज्ञान में आया है कई पंचायत में दोबारा से पानी का टंकी को बनवाया हूं।