सासाराम : रोहतास जिला के बैहपूरा गांव में मोबाइल चोरी के आरोप लगाकर पड़ोसी ने पड़ोसी के घर में घुसकर जमकर पिटाई कर दिया है। इस घटना में एक ही परिवार के ससुर बहू तथा पुत्र समेत 4 लोग गंभीर घायल हो गए हैं।
घायलों में मुद्रिका राय बहू संगीता देवी तथा पुत्र संतोष राय चंदन कुमार राय को घायल है।जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। करगहर थाना क्षेत्र बैसपूरा गांव की घटना बताई गई है।
पीड़ित संगीता देवी का आरोप है कि उसके पड़ोसी ही मोबाइल चोरी के आरोप लगाकर रात को घर में घुसकर उनके ससुर पति देवर के साथ मारपीट कर घर से कई सामान ले भागे। करगहर थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। घटना के बाद तनाव का माहौल है।
दयानन्द तिवारी कि रिपोर्ट