Allu Arjun Arrest : फिल्म नगरी से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कमाई में सबके रिकॉर्ड तोड़ने वाली मूवी पुष्पा-2 के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हो गए हैं।
आज पुलिस ने अल्लू अर्जुन को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान मौके पर भारी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई। कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। उनपर थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Allu Arjun Arrest : हैदराबाद के संध्या थिएटर में महिला की मौत से जुड़ा है मामला
बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा-2 मूवी की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद आज पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Highlights