संत जेवियर्स के साथ मारवाड़ी कॉलेज को भी दिया गया ऑटोनमस का दर्जा

रांची: संत जेवियर्स कॉलेज के साथ- साथ मारवाड़ी कॉलेज को भी फिर ऑटोनोमस का दर्जा मिल गया है. यूजीसी के निर्देश के आलोक में रांची विवि प्रशासन ने भी दोनों कॉलेजों को पुन ऑटोनोमस के लिए अपनी स्वीकृति दी है.

रांची: संत जेवियर्स कॉलेज के साथ- साथ मारवाड़ी कॉलेज को भी फिर ऑटोनोमस का दर्जा मिल गया है. यूजीसी के निर्देश के आलोक में रांची विवि प्रशासन ने भी दोनों कॉलेजों को पुन ऑटोनोमस के लिए अपनी स्वीकृति दी है.

वहीं यूजीसी से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिलने पर रांची वीमेंस कॉलेज को ऑटोनोमस का दर्जा पुनः देने पर कोई विचार नहीं किया गया. दोनों कॉलेजों ने ऑटोनोमस के लिए यूजीसी के पास आग्रह भी किया था.

संत जेवियर्स कॉलेज को ऑटोनोमस वर्ष 2027 तक के लिए तथा मारवाड़ी कॉलेज को 2026 तक के लिए दर्जा दिया गया है.
वर्ष 2025 में नैक के द्वारा निरीक्षण के बाद ए ग्रेड मिलने पर मारवाड़ी कॉलेज को अगले दस वर्ष तक के लिए ऑटोनोमस का दर्जा मिल जायेगा. वर्तमान में मारवाड़ी कॉलेज को सी ग्रेड मिला है. दोनों कॉलेजों को पूर्व में ऑटोनोमस दिये गये वर्ष को कंटीन्यू कर दिया गया है.ऑटोनोमस का दर्जा मिलने पर अब दोनों कॉलेजों में परीक्षा संचालन, मूल्यांकन, रिजल्ट सहित वित्तीय अधिकार मिल गया है.

विवि द्वारा डिग्री प्रदान की जायेगी, लेकिन प्रशासनिक अधिकार विवि के पास रहेगा. ऑटोनोमस का दर्जा मिलने पर दोनों कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों में हर्ष है. ऑटोनोमस का दर्जा मिलने पर कॉलेज के प्राचार्य का अधिकार बढ़ गया है.

Share with family and friends: