.महाशिवरात्रि पर विशेष संयोग में निकलेगी अदभुत शोभा यात्रा

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुजफ्फरपुर के तमाम
Highlights
शिवालयों के साथ बाबा गरीबनाथ मंदिर में हिंदू धर्म की आस्था का यह महान पर्व
पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
कोरोना की तीसरी लहर के बाद यह पहला मौका है. जब बड़ी संख्या में भक्त शिवालयों में जुटे हैं.
शिवरात्रि के सुप्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
बाबा मंदिर में बारात आने की भी तैयारी पूरी है. रंगारंग सामारोह में बाबा के बारातियों में भूत पिशाच और
बसहा बनकर लोग शामिल होंगे.
शहर के भजन सब मार्केट से बारात निकलेगी.
साथ ही भक्तों को दर्शन कराएगी.बाबा गरीब नाथ मंदिर में पहुंचेगी जहां शिव और पार्वती का विवाह देर रात होगा.
रंग बिरंगे झालरों से सजा बाबा का दरबार
महाशिवरात्रि के त्योहार को लेकर रंग बिरंगे झालरों और फूलों से शिव मंदिरों को सजाया गया है.
इसके लिए मंदिर में बीते 15 दिनों से रंग रोगन का कार्य किया जा रहा था.
बाबा मंदिर के पुजारी पं अभिषेक पाठक ने बताया कि मंदिर में प्रवेश करने के लिए नियमों का पालन करना जरुरी है.
इसके साथ ही सरकार के निर्देश पर अब यह पूजा आयोजित की जा रही है.
पहली बार 98 साल में संयोग आया है. जब इस बार विशेष अवसर पर यह पूजन आयोजित किया जा रहा है.
महाशिवरात्रि के मौके पर बिहार के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
भोजपुर के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा.
आरा के बुढ़वा महादेव मंदिर में भोलेनाथ पर जल डालने के लिए महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखी जा रही है.
सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
वहीं मंदिर के पुजारियों द्वारा पूजा की विशेष व्यवस्था की गई है.