Sunday, September 7, 2025

Related Posts

पाकिस्तान से बढ़ते टेंशन के बीच वायुसेना प्रमुख ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जानिए

Desk. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। पीएम मोदी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई का जायजा लेने के लिए तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुखों से मुलाकात कर रहे हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ सशस्त्र बलों को खुली छूट

26 अप्रैल को पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और अन्य सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ अहम बैठक की थी। डेढ़ घंटे की इस बैठक में पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की ‘खुली छूट’ दे दी थी।

3 मई को भी वायुसेना प्रमुख ने की थी मुलाकात

पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की संभावना के बीच 30 अप्रैल को सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने पीएम मोदी से उनके 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की थी। इस मुलाकात में विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए डोभाल भी शामिल हुए थे। 3 मई को शाम 6 बजे नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। यह मुलाकात एक घंटे तक चली। 3 मई को दोपहर 12 बजे वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने भी प्रधानमंत्री से करीब 40 मिनट तक मुलाकात की थी।

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब देश भर में रक्षा तैयारियां तेज हो गई हैं।

आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे

दरअसल, 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने बैसरन घाटी में घूमने आए पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की थी। यह एक ऐसा मैदान है, जहां केवल पैदल या घोड़े पर बैठकर ही पहुंचा जा सकता है। इस दौरान एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोग मारे गए थे। आतंकवादियों ने गैर-मुस्लिम पर्यटकों को निशाना बनाया था।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe