पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सूबे में दो चरणों में विधामनसभा चुनाव होने हैं जो कि छह नवंबर और 11 नवंबर को है जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस बीच पहले चरण का नामांकन कल यानी 17 अक्टूबर को खत्म हो गया है जबकि दूसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया जारी है जो कि 20 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं एनडीए गठबंधन और बिहार महागठबंधन की तरफ से 243 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। साथ ही प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी इस बार चुनावी मैदान में है और वो भी प्रत्याशियों का ऐलान कर चुके हैं। इसके साथ-साथ सभी पार्टियों की तरफ से स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी गई है। एनडीए गठबंधन की तरफ से चुनाव प्रचार की भी शुरुआत हो चुकी है।

4 दिनों में 12 रैलियां करेंगे प्रधामंत्री मोदी, शेड्यूल जारी
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले नंबर है। उनका पार्टी की तरफ से चुनाव प्रचार के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पीएम मोदी बिहार में चार दिनों में 12 रैली करने वाले हैं। पीएम मोदी की रैली की शुरुआत शाहाबाद क्षेत्र से होने वाली है। मोदी 23 अक्टूबर को सासाराम, भागलपुर और गया में रैली करेंगे। 28 अक्टूबर को पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. एक नवंबर को पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और छपरा में जनता में हुंकार भरेंगे जबकि तीन नवंबर को पश्चिमी चंपारण और अररिया में चुनावी रैली में बिगुल फूंकेंगे। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आए हैं आज उनका दौरा का आखिरी दिन है।
Highlights



































