छपरा : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच देश के गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह छपरा में जनसभा कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे। जहां नेताओं ने उनका स्वागत किया। उनका भाषण सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 20 साल में सबसे बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
छपरा में अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- मारी लड़ाई लालू के…
अमित शाह ने बिहार के छपरा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई लालू-राबड़ी के जंगलराज से है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि 20 साल में अबकी बार सबसे ज्यादा पूर्ण बहुमत से एनडीए जीतने वाली है। एनडीए नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। चौथी दिवाली 14 नंबर को होगी। जब एनडीए पूर्ण बहुमत से जीतेगी।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले अमित शाह
बिहार में अमित शाह ने दावा किया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के राज में आतंकवादी खून की होली खेलते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने ऑपरेशन सिंदूर किया। इस ऑपरेशन के माध्यम से हमने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी शिविरों को तबाह किया और आतंकियों को मार गिराया।
जिस प्रचार की शुरुआत सारण से होती है उसमें विजय होता है – अमित शाह
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस प्रचार की शुरुआत सारण से होती है उसमें विजय होता है। लालू के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेना हो तो सारण से बड़ी जगह कोई नहीं। लालू के जंगलराज के खिलाफ आज लड़ाई है। बिहार में जैसा माहौल है 20 साल में सबसे बड़े बहुमत से सरकार बनेगी। इस बार सबसे ज्यादा बहुमत से बिहार में सरकार बनेगी। इस बार बिहार में चार दीपावली मनाने का अवसर मिलेगा। पहली दीपावली श्रीराम आने वाला दीपावली। हर महिलाओं को 10 हजार रुपया मिलना दूसरी दीपावली है। जीएसटी के 395 वस्तुओं में टक्स का छूट तीसरी दीपावली है। चौथी दीपावली 14 नवंबर को मतगणना के बाद मानेगी। लालू-राहुल का सुपड़ा साफ हो जाएगा।
शाह ने कहा- आप सभी बताइए कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए या नहीं
उन्होंने कहा कि आप सभी बताइए कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए या नहीं बनना चाहिए? पीएम मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया और अब पुनौरा धाम में भी माता सीता का भव्य मंदिर बन रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार में बहुत विकास का कार्य किया है। लालू राज में यहां अपराध, पलायन और हिंसा होती थी। लेकिन एनडीए सरकार ने बिहार से पलायन को सफलतापूर्वक रोका है।
यह भी देखें :
3 दिवसीय बिहार दौरे पर आए हैं शाह, आज सुबह नीतीश कुमार से मिले
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वह आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पटना में उनके आवास पर पहुंचे। जहां दोनों के बीच तकरीबन 18 मिनट तक आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। शाह के साथ जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद थे। जिसके बाद अमित शाह एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। वह पटना से छपरा के लिए रवाना हुए हैं। जहां चुनाव प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : सीएम नीतीश कुमार से मिले गृहमंत्री अमित शाह, सियासी गलियारों में चर्चा तेज
Highlights