दरभंगा में गरजे अमित शाह , AIIMS और IT PARK के बहाने गिनाई उपलब्धियां, राहुल की यात्रा को बताया ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’

दरभंगा में गरजे अमित शाह, AIIMS और IT PARK के बहाने गिनाई उपलब्धियां, राहुल की यात्रा को बताया ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’

दरभंगा : पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया और वहां से तीन प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। शाह ने जनता का आह्वान करते हुये याद दिलाया कि आपको कमल का बटन जंगलराज को रोकने के लिए दबाना है।

DIARCH Group 22Scope News

22Scope News

दरभंगा के विकास के लिये एनडीए को भारी बहुमत से जिताना है

सभा को संबोधित करते हुये पूछा कि बिहार ने 15 साल तक लालू-राबड़ी का जंगलराज देखा है क्या आप वो फिर से लाना चाहते हैं क्या? दरभंगा को विकसित करने के लिये और जंगलराज फिर से बिहार में ना आये ये इसलिये हमारा काम है, कमल का बटन दबाकर एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत से जिताना है।

यूपीए सरकार पर सवाल दागा और कहा मैं लालू जी और राहुल से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक केंद्र में UPA सरकार थी और यहां पर 15 साल तक लालू-राबड़ी मुख्यमंत्री रहे लेकिन दरभंगा के विकास के क्या किया।

G44 R 2WAAAt6gM 22Scope News

G44 9GbXIAA7iDD 1 22Scope News

दरभंगा को AIIMS के अलावा IT PARK और एयरपोर्ट की दी सौगात

मोदी जी की सरकार बनी और दरभंगा में AIIMS बनाने का काम हमने किया। मिथिला, कोसी और पश्चिम बंगाल के आसपास के इलाके के लोगों को अब पटना और दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसी भी बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज दरभंगा AIIMS में हो जाएगा।

 

बिहार के 3.60 करोड़ लोगों के लिए 5 लाख रुपये तक का इलाज मोदी जी ने मुफ्त कर दिया है । अभी-अभी मोदी जी ने दरभंगा में बिहार के दूसरे IT Park का लोकार्पण किया है। ये IT Park हमारे बिहार के युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का काम करेगा। इससे पूरे मिथिला क्षेत्र में संभावनाओं के अंबार लगने वाले हैं।

राम मंदिर के बाद पुनौरा धाम में बन रहा माता सीता का मंदिर

हमारे गुजरात में शाश्वत मिथिला कार्यक्रम आयोजित होता है। मैं वहां गया था, तो मुझसे पूछा गया कि भैया आप लोगों ने राम मंदिर तो बना दिया, लेकिन सीता माता के मंदिर का क्या होगा ? पुनौरा धाम में 850 करोड़ रुपये की लागत से मां सीता का भी भव्य मंदिर बन रहा है।

जीविका दीदियों को दिलाया भरोसा, बोले गफलत में नहीं फंसना है , फिर मिलेगा दो लाख रूपये

अभी-अभी मोदी जी और नीतीश कुमार जी ने 1.41 करोड़ जीविका दीदी के बैंक खातों में 10 हजार रुपये डालने का काम किया है। ये लालू की पार्टी कहती है कि जीविका दीदियों से ये 10 हजार रुपये वापस ले लो। मैं आज सारे बिहार की जीविका दीदी से कहकर जाता हूं कि लालू और उसके बेटे को छोड़िए, इनकी तीन पीढ़ी भी आ जाए, वो जीविका दीदी से 10 हजार रुपये वापस नहीं ले सकते। आप एक बार फिर NDA सरकार बनाइए, हम 5 साल में जीविका दीदी के बैंक खाते में 2 लाख रुपये और डालने का काम करेंगे।

वीडियो देखे   —

आँपरेशन सिंदूर के बहाने बतायी उपलब्धियां

पहलगाम हमले के बाद मोदी जी ने मधुबनी से वादा किया था कि इसका बदला बहुत ही निर्ममता से लिया जाएगा। सिर्फ 20 दिनों में मोदी जी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया कर दिया।

लालू ने किया सिर्फ भ्रष्टाचार, नीतीश सरकार पर एक भी आरोप नही

अमित शाह ने लालू और नीतीश कुमार के शासनकाल की तुलना की और कहा कि लालू ने चारा घोटाला किया, लैंड फॉर जॉब स्कैम किया, होटल बेचने का घोटाला, अलकतरा घोटाला किया, बाढ़ राहत घोटाला किया, भर्ती घोटाला किया और AB एक्सपोर्ट का घोटाला किया । लालू-राबड़ी ने इतने घोटाले किए और कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले किये हैं । ये बिहार का भला कर सकते हैं क्या? मोदी जी ने 11 साल शासन किया और नीतीश बाबू ने 20 साल शासन किया। नीतीश बाबू और मोदी जी पर 4 आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।

राहुल गांधी की यात्रा को बताया घुसपैठिया बचाओ यात्रा

गृहमंत्री ने राहुल गांधी की संविधान बचाओ यात्रा को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू और राहुल घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं। ये कितनी भी यात्रा निकाल लें, लेकिन हम देश से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम करेंगे।

ये भी पढ़े : मोकामा में चुनाव प्रचार कर बुरे फंसे ललन सिंह, आयोग से जारी किया नोटिस मांगा जबाब

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img