मोकामा में चुनाव प्रचार कर बुरे फंसे ललन सिंह, आयोग से जारी किया नोटिस मांगा जबाब
पटना : मोकामा ह्त्याकांड को लेकर बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से गरमाहट आ गई है ताजा मामला अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद चुनाव की कमान थामें जेडीयू सांसद ललन सिंह और सम्राट चौधरी को आयोग की ओर से जारी नोटिस को लेकर है।

आयोग ने 24 घंटे के अंदर मांगा जबाब
दुलारचंन्द्र हत्याकांड को लेकर गरमायी बिहार की सियासत में एक बार फिर से गरमी आ गई है। दरअसल जेडीयू सांसद ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने कल ईलाके में रोड शो किया था और चुनाव के दिन कुछ जातियों पर नजर रखने की जरूरत बतायी थी इसको लेकर आयोग ने सख्त रूख अपनाया है। आयोग ने 24 घंटे के अंदर जबाब देने को भी कहा है।
ये भी पढ़े : स्मृति ईरानी ने महिलाओं के बहाने राजद पर किया हमला, बोली महिलायें झांसे में नहीं आने वाली
Highlights






































