रांची. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 नवंबर को विशेष विमान से शाम साढ़े चार बजे रांची पहुंचेंगे. इसके बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे हजारीबाग मेरू स्थिति बीएसएफ कैंप जायेंगे.
यहां पर वे यात्री विश्राम करेंगे, एक दिसंबर दिन के 12 बजे बीएसएफ के 59 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से दिन के दो बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेगे और विशेष विमान से रवाना होंगे.