विपक्षी बैठक पर अमित शाह का हमला, कहा- विपक्षी बैठक से कुछ नहीं होगा

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर आज पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है. बैठक में 16 बड़ी पार्टियों के नेता मौजूद हैं. जिसमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भागवत मान, राहुल गांधी, हेमंत सोरेन सहित कई दलों के नेता इस महाबैठक में शामिल हैं. इस विपक्षी बैठक पर अमित शाह का का बयान आया है. उन्होंने कहा कि अब भी विपक्षी की बैठक से कुछ नहीं होगा. पहले भी विपक्ष एकजुटता हुआ था. एकजुटता का कोई नतीजा नहीं निकला.

अमित शाह ने विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. शाह ने कहा कि विपक्ष के सभी नेता एक मंच से संदेश देना चाहते हैं कि हम बीजेपी और मोदी जी को चुनौती देंगे. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि विपक्ष के सभी नेताओं को मैं कहना चाहता हूं कि आप चाहे भी कितने भी हाथ मिला लें आप एक साथ नहीं हो सकते हैं. और आप भी गए तो 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनने से नहीं रोक सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी एक बार फिर 300 से ज्यादा सीटों के साथ केंद्र में अपनी सरकार बनायेगी.

Share with family and friends: