जामताड़ा में Amit Shah का बड़ा दावा कहा- 5 चरण में ही मोदी जी 320 सीट …

22Scope News

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड दौरे पर जामताड़ा  पहुंचे. Amit Shah ने दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया.  अमित शाह ने जामताड़ा की जनता से सीता सोरेन के लिए वोट की अपील की.

अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा को प्रणाम करके अपने संबोधन की शुरुआत की. 5 चरण में मोदी जी 320 सीट जीतकर सरकार बना रहे हैं. 6ठे और 7वें चरण में मोदीजी को 400 पार कराना है. गरीबों को 5 लाख तक का सारा स्वास्थ्य का खर्चा देने वाली योजना की शुरुआत झारखंड से की.

सभी बड़े-बड़े योजना झारखंड से लॉन्च हुए. इस सीट से हमारी प्रत्याशी सीता सोरेन झारखंड आंदोलनकारी दुर्गा सोरेन की पत्नी है. मैं सीता सोरेन को विश्वास दिलाता हूं भाजपा आपके साथ न्याय करेगी.

22Scope News

अमित शाह ने कहा झारखंड बनाने का काम अटल बिहारी वाजपेयी ने किया. झारखंड को इन्होंने भ्रष्टाचार का एटीएम बना रखा है.  अटल जी ने देश के आदिवासियों के लिए जनजातीय मंत्रालय बनाया. 15 नवंबर को जनजातीय गैरव दिवस बनाया.

उन्होंने जामताड़ा की जनता से पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं. हमारी सरकार ने 5 साल में केस जीता, भूमि पूजन किया और 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण- प्रतिष्ठा भी हो गई.

हमारी सरकार ने 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दिया. 10 करोड़ गैस सिलेंडर, 14 करोड़ नल से जल, पिछड़ा और आदिवासी को फायदा हुआ है. आप ऐसी सरकार चुनिए जो घुसपैठ को रोके .मोदी जी ने धर्मांतरण पर भी रोक लगाने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें- क्या इस बार नजीर बनेगा गिरिडीह लोकसभा सीट

अमित शाह ने कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद को भी घेरे में लिया. उन्होंने कहा आपमें से किसी ने 350 करोड़ एक साथ देखा है. कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ एक साथ मिला है वहीं मंत्री आलमगीर आलम के घर से भी 30 करोड़ मिले हैं.

Share with family and friends: