पटना: गृह मंत्री अमित शाह आगामी 5 जनवरी को दो दिवसीय यात्रा पर बिहार आयेंगे। हालांकि अमित शाह के बिहार दौरा की आधिकारिक पुष्टि भाजपा की तरफ से अभी नहीं की गई है। अमित शाह अपने बिहार दौरा के दौरान आगामी वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और बिहार में भाजपा की स्थिति का आकलन करेंगे। इसके साथ ही वे बिहार में एनडीए के अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
Highlights
पार्टी सूत्रों की मानें तो अमित शाह पटना में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और वे पटना साहिब गुरुद्वारा भी जायेंगे। इसके साथ ही वे भाजपा समेत एनडीए के नेताओं से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। बता दें कि दिल्ली में 22 और 23 दिसंबर को कोर कमिटी की बैठक होनी है और इस बैठक में केंद्रीय नेता बिहार के वरीय नेताओं से भी संवाद करेंगे। इसी कड़ी में अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पटना आयेंगे और वे चुनाव की रणनीति के साथ ही बिहार के नेताओं को टिप्स भी देंगे।
अमित शाह बिहार में विधायकों के काम का लेखाजोखा भी करेंगे। वे एनडीए के सहयोगी दलों के साथ सामंजस्य स्थापित करने की बात पर भी चर्चा करेंगे। हालांकि अभी हाल ही में बिहार में हुए उपचुनाव में एनडीए ने शत प्रतिशत सीटों पर जीत दर्ज की है जिसमें भाजपा के पास दो सीटें थी और भाजपा ने दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Bihar में होगी रोजगार की भरमार, कई बड़ी कंपनियों ने किया करार