Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Close shave for Amit Shah in Begusarai , उड़ान भरते वक्त हेलीकॉप्टर हुआ अनियंत्रित

बेगूसराय: Close shave for Amit Shah – लोकसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को हेलीकॉप्टर से बेगूसराय पहुंचे। बेगूसराय में अमित शाह ने जीडी कॉलेज परिसर में एक जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में लोगों से मतदान की अपील की। चुनावी सभा को संबोधित कर वहां से रवाना होते वक्त अमित शाह बाल बाल बच गए। दरअसल अमित शाह का हेलीकॉप्टर जैसे ही हवा में उड़ान भरी उसी वक्त अनियंत्रित हो गया।

Close shave for Amit Shah – 

हालांकि पायलट ने उसे तुरंत नियंत्रित कर लिया और फिर आगे की यात्रा पर रवाना हो सके। बताया जा रहा है कि चुनावी सभा को संबोधित कर अमित शाह वहां से रवाना हो रहे थे, तेज हवा के झोंके की वजह से हेलीकॉप्टर हवा में लहराने लगा और अनियंत्रित हो गया। हवा में अनियंत्रित होते ही पायलट ने अपनी सूझ बुझ का परिचय देते हुए तुंरत उसे नियंत्रित किया और फिर आगे की यात्रा के लिए रवाना हुए।

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- HAJIPUR में चिराग पासवान ने तेजस्वी को दी ये नसीहत, कहा ‘आपके लोगों का दिमाग रहे ठंडा’

अमित शाह का बिहार दौरा को लेकर बोले विजय सिन्हा&शहनवज हुसैन लालटेन को बुझाना है और कमल को खिलाना है

हेलीकॉप्टर

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe