MUMBAI: भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं . भोजपुरी जगत की सबसे खूबसूरत अदाकारा आम्रपाली दुबे आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस के अदाओं और एक्स्प्रेशंस पर तो लाखों दिवाने हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. उनकी फैन फॉलाइंग किसी भी बड़े सितारे से कम नहीं है.
Highlights

लोग उनके गानों और फिल्मों के काफी दीवाने हैं. आम्रपाली के फैंस उनकी फिल्मों और गानों का दिल थामकर इंतजार करते हुए नजर आते हैं, और जैसे ही उनका कोई गाना या मूवी सामने आता हैं लोग जमकर प्यार बरसाने लगते हैं. अब आज उनके जन्मदिन पर एक्ट्रेस को दर्शकों से तो भरपूर प्यार मिला ही साथ ही साथ उनके दोस्तों और भोजपुरी सितारों ने भी अलग अलग अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी हैं.
मनोज तिवारी ने किया विश

एक्ट्रेस के जन्मदिन पर भोजपुरी जगत के मशहूर गायक मनोज तिवारी ने भी उन्हें एक विडियो बना कर बधाई दी. मनोज तिवारी ने उनके लिए स्पेशल वीडियो मैसेज शेयर किया है, जिसे खुद अम्रपाली दुबे ने अपनी इन्स्टा प्रोफाइल पर शेयर किया है. इस विडियो में मनोज तिवारी कहते हैं कि ‘आम्रपाली आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.
आपने इंडस्ट्री में अपना अच्छा मुकाम हासिल किया है.
‘ इसमें वो उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा,
‘आपका बहुत-बहुत शुक्रिया मनोज तिवारी भइया.
आपकी ये विशेज और आपका आशीर्वाद बहुत मायने रखता है मेरे लिए.’
निरहुआ ने कहा सपना के रानी

इंस्टाग्राम पर निरहुआ ने आम्रपाली के साथ कई तस्वीरों का
एक मर्ज वीडियो बनाकर पोस्ट किया. जिस विडियो के
कैप्शन में उन्होंने लिखा,”हेप्पी बर्थडे सपना के रानी.
भगवान तुम्हें खुश रखे.” इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने भी बदले में
निरहुआ को सपनों का राजा बताया है. इस पोस्ट पर कमेंट
करते हुए आम्रपाली ने लिखा,”बहुत-बहुत धन्यवाद सपना के राजा”