आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत निकाली गई अमृत कलश यात्रा

गया : कमांडेंट एचके गुप्ता के नेतृत्व में एसएसबी 29वीं वाहिनी धनावां संवाय की ओर से नगर परिषद बोधगया के राजापुर हनुमान मंदिर परिसर से कालचक्र मैदान से चार नंबर, एंबेसी होटल और महाबोधी मंदिर होते हुए राजापुर हनुमान मंदिर परिसर में समापन हुआ।

इस अवसर पर राम सर ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश योजना के तहत अमर शहीदों की याद में देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जा रही है। ‘देश के कोने-कोने से कलशों में मिट्टी या चावल लेकर यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। कलशों में आने वाली मिट्टी को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाया जाएगा। यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक भी बनेगी। अमृत कलश यात्रा में स्कूली बच्चे, बीजेपी नेता मुरारी सिंह एवं ग्रामीण शामिल हुए।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: