भागलपुर : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर से पथराव कर दिया गया। शरारती तत्वों ने जमालपुर हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया है। कोच सी-4 की दो खिड़कियां पत्थरो के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर पंजवारा रोड हॉल्ट के समीप ट्रेन पर पथराव हुआ है। पथराव के बाद ट्रेन के अंदर सफर कर रहे यात्रियों में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गया था। ट्रेन को एस्कॉर्ट कर रही आरपीएफ टीम ने सीनियर अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। जहां पर पथराव हुआ वहां पर कुछ देर के लिए ट्रेन को रोक जांच कर गंतव्य के लिए ट्रेन को रवाना किया गया। मामले को लेकर जांच की जा रही है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव : ये हरकत 11-12 साल के बच्चों की हो सकती है – अधिकारी
आपको बता दें कि अधिकारियों के मुताबिक, ये हरकत 11-12 साल के बच्चों की हो सकती है। इस पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी इस वंदे भारत एक्सप्रेस पर भागलपुर में पथराव हो चुका है। यह ट्रेन भागलपुर से खुलकर हावड़ा को जाती थी। लेकिन 17 अगस्त से टविस्तार कर जमालपुर से हावड़ा किया गया है।
यह भी पढ़े : वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव, कोच का शीशा टूटा
राजीव रंजन की रिपोर्ट
Highlights