पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के खाजेकला थाना अंतर्गत एसबीआई बैंक के एटीएम में विशाल जहरीला सांप घूस जाने से आसपास लोग इधर-उधर भागने लगे। क्योंकि इतना ज्यादा डंक मार रहा था कि लोग डर गए। एटीएम के पास आसपास के लोग के साथ दुकानदान पहुंचकर सांप को निकालने की कोशिश करने लगे। एटीएम के गार्ड ने तुरंत वन अधिकारियों को फोन किया। वन अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन करना शुरू किया और एटीएम में घूसकर विषैला सांप को बाहर निकालकर बोतल में बंद कर अपने साथ ले गए। यह मामला पटना सिटी क्षेत्र के नवाब बहादुर रोड स्थित एसबीआई बैंक एटीएम में का है।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : पिता ने बेटी की बचायी जान, गर्दन में लिपटे थे 2-2 विषधर सांप, हाथ से दबाकर मारा
उमेश चौबे की रिपोर्ट