आरा : भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित बधार में गुरुवार की दोपहर संदेहास्पद स्थिति में एक बुजुर्ग को गोली लग गई। जख्मी बुजुर्ग को गोली दाहिने हाथ में बांह पर लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी स्व. रामाधारी राय के 65 वर्षीय पुत्र जवाहीर राय है। वह पेशे से किसान हैं।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट