डॉक्टर की लापरवाही से गई मासूम की जान, गुस्साए परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा
नवादा : नवादा जिले की सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की लापरवाही से एक मासूम बच्ची की मौत की खबर है। शुक्रवार की दोपहर शेरपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार की 11 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। परिजनों का आरोप है कि अगर समय पर डॉक्टर ने ध्यान दिया होता तो उनकी बेटी आज जिंदा होती।

पीडि़ता को उल्टी-दस्त से थी परेशान
मृतका की मां ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे वे अपनी तीनों बच्चियों को लेकर सिरदला अस्पताल पहुंचीं। सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। डॉक्टर ने एक बार देखा और बाहर से दवा लाने को कहा। दवा लाने के बाद एक नर्स ने सूई लगाई, लेकिन उसके बाद डॉक्टर दोबारा नहीं लौटे। परिजन बार-बार बुलाते रहे, पर डॉक्टर नहीं आए। आखिरकार शाम करीब पांच बजे सृष्टि की सांसें थम गईं।
मौत के फूटा परिजनों का गुस्सा
बेटी की मौत से गुस्साए परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे। लोगों ने अस्पताल परिसर में जाम लगा दिया और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की। मौके पर सिरदला पुलिस पहुंची और हालात को काबू में किया।
चिकित्सक निजी क्लिनिक में व्यस्त, सरकारी अस्पताल को भगवान भरोसे
पंचायत समिति सदस्य गुड्डू ने आरोप लगाया कि अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी महज कागजों पर होती है। ज्यादातर चिकित्सक अपने निजी क्लिनिक में व्यस्त रहते हैं और सरकारी अस्पताल को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि यहां न कंपाउंडर रहते हैं, न नर्स इलाज का काम अक्सर अस्पताल के गार्ड और चौकीदार करते हैं।
प्रभारी चिकित्सक पर पहले भी लगा लापरवाही का आरोप
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अजय कुमार चौधरी पर पहले भी लापरवाही के आरोप लग चुके हैं। हालांकि उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चियों का इलाज किया था और सृष्टि की हालत पहले से ही गंभीर थी।
ग्रामीणों ने दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
वहीं सृष्टि की दो बहने सलोनी और सुप्रिया का इलाज फिलहाल जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में किसी और मासूम की जान लापरवाही की भेंट न चढ़े।
ये भी पढ़े : Bihar Election 2025: नीतीश–तेजस्वी की अग्निपरीक्षा , NDA vs Mahagathbandhan Political Battle in First Phase
अनिल कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































