बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और एनडीए-महागठबंधन के दिग्गजों की सियासी किस्मत दांव पर लगने वाली है।
बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में सत्ता की ‘प्रैक्टिकल परीक्षा’
Bihar Election 2025 पटना: बिहार में चुनावी माहौल इस बार किसी एग्ज़ाम सेंटर से कम नहीं। बस फर्क इतना है कि यहां पेन-पेपर की जगह ईवीएम है और कॉपियां गिनने वाले मतदाता। पहले फेज की वोटिंग 121 सीटों पर होनी है, और दिलचस्प बात ये कि जिस इलाके में मतदाता बटन दबाएंगे, वहीं से तय होगा कि सत्ता की ‘कॉपी’ किसके हाथ में जाएगी।
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव — दोनों के लिए यह फेज किसी सियासी बोर्ड एग्ज़ाम से कम नहीं। नीतीश के गृह ज़िले नालंदा से लेकर तेजस्वी के सियासी गढ़ राघोपुर तक, हर सीट ‘हाई वोल्टेज’ पेपर है। एनडीए के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की सियासी ‘इंटरनल मार्क्स’ भी इसी चरण में जुड़ेंगी।
Bihar Election 2025: सियासी मैच: एक तरफ नीतीश, दूसरी तरफ लालू-तेजस्वी की जोड़ी
इस बार मुकाबला ऐसा है कि मैच फिक्स नहीं, बल्कि वोट फिक्स करेगा रिजल्ट। एक ओर एनडीए का पूरा कुनबा – नीतीश की जदयू, बीजेपी, चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम, तो दूसरी ओर महागठबंधन का ‘कॉम्बो पैक’ – राजद, कांग्रेस, माले, सीपीआई, सीपीएम, वीआईपी।
Key Highlights
पहले चरण की 121 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग, नीतीश–तेजस्वी दोनों की साख दांव पर
एनडीए के दो डिप्टी सीएम समेत दर्जनभर मंत्रियों का भविष्य तय होगा
महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव की ‘अग्निपरीक्षा’
नालंदा से लेकर हाजीपुर तक ‘सियासी महासमर’ की तैयारी
2020 में 61 बनाम 59 की कांटे की टक्कर, इस बार समीकरण पूरी तरह बदल गए
‘राजनीतिक परिक्षा केंद्र’ बना पहला चरण, जीत यहीं तय करेगी आगे की दिशा
2020 में महागठबंधन ने 61 सीटें झटक ली थीं, एनडीए को मिली थीं 59। अब समीकरण बदले हैं, चेहरों का गठजोड़ भी। पहले जहां नीतीश लालू के साथ थे, अब उनके सामने खड़े हैं। यानी पुराने साथी अब सवालों के पर्चे बांट रहे हैं।
Bihar Election 2025: पहले फेज में किसकी कहाँ फाइट?
जदयू बनाम राजद: 34 सीटों पर आमने-सामने
राजद बनाम भाजपा: 24 सीटों पर टक्कर
कांग्रेस बनाम भाजपा: 13 सीटों पर मुकाबला
माले बनाम जदयू/भाजपा: 12 सीटों पर भिड़ंत
एलजेपी बनाम राजद: 10 सीटों पर सीधा संघर्ष
वीआईपी बनाम एनडीए: 6 सीटों पर रोचक जंग
कुल मिलाकर पहला चरण ‘सियासी अर्द्धशतक’ जैसा है – जो यहां सेट हो गया, वही आगे रन बनाएगा।
Bihar Election 2025: सियासी व्यंग: बिहार की बिसात और मोहरों का खेल
बिहार की राजनीति इस वक्त किसी शतरंज की बिसात से ज्यादा जटिल लग रही है। नीतीश कुमार ‘राजा’ हैं, लेकिन विपक्ष कह रहा है – उनकी चालें अब धीमी हो चुकी हैं। तेजस्वी ‘युवा वज़ीर’ हैं, जो हर चाल में ‘फ्रेश मूव’ दिखाना चाहते हैं। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ‘घोड़े’ की तरह हर दिशा में दौड़ रहे हैं, तो चिराग पासवान अब ‘रानी’ बनकर हर तरफ से हमला बोल रहे हैं।
माले और वामदल इस बिसात के ‘ऊंट’ हैं – सीधी चाल नहीं चलते, लेकिन एक झटके में खेल बदलने की ताकत रखते हैं।
Bihar Election 2025: जनता का मूड: कौन पास करेगा बिहार का एग्जाम?
जनता इस बार शांत है, लेकिन ‘एक्ज़ामिनर’ वही है। पटना से लेकर पूर्णिया तक हर नुक्कड़ पर सवाल गूंज रहा है – “किसके पास है बिहार का सिलेबस?”
जवाब 7 नवंबर को ईवीएम में बंद होगा, और रिज़ल्ट बताते ही तय हो जाएगा – इस बार ‘मास्टरमाइंड’ कौन निकला, नीतीश या तेजस्वी?
Highlights


































