संजीवनी बिल्डकॉन घोटाला मामले में ईडी कार्यालय पहुंची अनामिका नंदी

रांचीः बहुचर्चित संजीवनी बिल्डकॉन घोटाला मामले में अनामिका नंदी आज ईडी कार्यालय पहुंची. मौके पर मीडिया से मुंह छुपाती नजर आई. रांची के सैकड़ों लोगों को ठगने वाले संजीवनी बिल्डकॉन पर एक ही जमीन को कई लोगों के बेचने का मामला 2012 में सामने आया था. उस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच सालों से चल रही है. मामले में संजीवनी बिल्डकॉन कंपनी से जुड़े जयंत दयाल नंदी, अनीता दयाल नंदी, अनामिका दयाल नंदी, श्याम किशोर गुप्ता और रंजना श्रीवास्तव से ईडी पूछताछ कर रही है.

ईडी ने मई 2018 में की थी पूछताछः

ईडी ने मई 2018 में संजीवनी बिल्डकॉन और उसके निदेशक जयंत दयाल नंदी, उसकी दूसरी पत्नी अनामिका नंदी, पहली पत्नी अनिता, कंपनी के निदेशक श्याम किशोर गुप्ता, डायरेक्टर तकनीक अरविंद सिंह, ऑपरेशनल मैनेजर आरपी वर्मा से पूछताछ की थी. पूछताछ में रांची, रायपुर, मुंबई, पुणे में अचल संपत्ति होने की जानकारी मिली थी.

संजीवनी बिल्डकॉन घोटाला – 2012 में उजागर हुआ था घोटालाः

रांची के विभिन्न थानों में इन आरोपियों के खिलाफ कुल 33 केस दर्ज हुए थे. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जयंत दयाल नंदी, अनामिका नंदी, अनिता नंदी, अरविंद सिंह, आरपी वर्मा, पीके गुप्ता, अब्दुल वहाब, मो. शमीम समेत कई को आरोपी बनाया था. साल 2014 में सीबीआई ने सभी 33 केस टेकओवर कर जांच शुरू की थी. सीबीआई ठगी के साथ-साथ जमीन घोटाले में मददगार सरकारी कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच कर रही थी. सीबीआई अधिकांश मामलों में जांच पूरी कर चार्जशीट फाइल कर चुकी है. कुछ मामलों का ट्रायल शुरू हो चुका है.

संजीवनी बिल्डकॉन घोटाला मामले में ईडी कार्यालय पहुंची अनामिका नंदी
संजीवनी बिल्डकॉन घोटाला मामले में ईडी कार्यालय पहुंची अनामिका नंदी

इसे भी पढ़ेंः निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की 39.28 करोड़ की अटैच संपत्तियों के बारे में दी जानकारी

मामला उजागर होने के बाद ईडी ने इन्वेस्टर्स के साथ फ्रॉड के आरोप में संजीवनी बिल्डकॉन की 55.57 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति जब्त की है. जब्त संपतियों में रांची और अन्य इलाकों में स्थित 98 अचल संपत्तियां और रायपुर में बड़ी दुकानें शामिल हैं. इसके अलावा संजीवनी बिल्डकॉन प्राइवेट के नाम से फिक्स डिपॉजिट के रूप में बैंक बैलेंस भी शामिल है. संजीवनी बिल्डकॉन पर जमीन के प्लॉट बेचने के नाम पर निवेशकों के साथ 500 करोड़ की ठगी का आरोप है.

ईडी अधिकारियों ने चल संपत्ति पर बोर्ड लगाकर उसकी बिक्री पर रोक लगा दी  थी. महंत दयाल नंदी के बैंक खाते में भी डेबिट फ्रीज लगा दिया है. संजीवनी बिल्डकॉन पर यह भी आरोप है कि उसने रांची के रातू नगड़ी और मानसी और नामकुम में गलत तरीके से जमीन खरीदी थी.

संजीवनी बिल्डकॉन घोटाला – जेडी नंदी के खिलाफ जारी हो चुका है रेड कॉर्नर नोटिस

जेडी नंदी 2012 में जालसाजी का मामला सामने आने के बाद से ही फरार है. उसके पहले मलेशिया फिर नेपाल में छिपे होने की सूचना एजेंसियों को मिली रही थी. सीबीआई ने उसकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद मांगी थी. जयंत की गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस तक जारी हो चुका है.

Share with family and friends: