जेल से रिहा हुए अनंत सिंह, कहा- बाहर आकर लग रहा है अच्छा

जेल से रिहा हुए अनंत सिंह, कहा- बाहर आकर लग रहा है अच्छा

पटना/बाढ़ : बाहुबली नेता एवं मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पटना के बेऊर जेल से बाहर आ गए हैं। शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे वह जेल से बाहर निकले हैं। एंबुलेंस में जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि हमें न्याय मिला और जेल से बाहर आकर बढ़िया लग रहा है।

बुधवार को ही पटना हाईकोर्ट से उन्हें बड़ी राहत मिली थी और एके-47 केस में उन्हें सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। इस मामले में पटना की सिविल कोर्ट ने उन्हें कुछ साल पहले ही गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियन के तहत 10 साल जेल की सजा सुनाई थी। बुधवार को जैसे ही हाईकोर्ट का फैसला आया तो पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर छा गई। इस दौरान उनके एक उत्साही समर्थक ने उनके घोड़े को भी रसगुल्ला खिला दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

यह भी देखें :

जेल से निकलने के बाद बाढ़ पहुंचे अनंत सिंह, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह को पटना के बेऊर जेल से बाहर निकल गए हैं। बाढ़ के भुवनेश्वरी चौक पर कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। अनंत सिंह अपनी कार से उतरे और कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी स्वीकार किया। फूल मालाओं से अनंत सिंह का स्वागत किया गया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने अनंत सिंह जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए हैं। अनंत सिंह बाढ़ और मोकामा के रास्ते बरहीया के मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।

पिताजी की वापसी हो रही है इससे खुशी की क्या बात हो सकती है – अंकित सिंह

पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह के रिहाई होने के बाद उनके बेटे अंकित सिंह ने पत्रकारों के बीच में अपनी खुशी जाहिर की। अनंत सिंह के बेटे अंकित सिंह ने कहा कि मेरे पिताजी और आपके पूर्व विधायक वापस आ रहे हैं इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है। अंकित सिंह ने कहा कि मुझे बिल्कुल विश्वास था और लग रहा था कि मेरे पिताजी बाहर आएंगे उनको राहत मिलेगा। भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं। हमारे पिताजी के आने से लोगों में काफी उत्साह है सभी लोगों का स्वागत करेंगे।

यह भी पढ़े : Big Breaking : Anant Singh Acquitted – AK-47 मामले में बरी हुए अनंत सिंह

विकास कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: