और यहां चलते-चलते लग गई कार में आग, आगे फिर हुआ……..

और यहां चलते-चलते लग गई कार में आग, आगे फिर हुआ........

Hazaribagh- हजारीबाग के झील क्षेत्र में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब हजारीबाग के नवाबगंज का एक परिवार बुढ़िया माता मंदिर इचाक से पूजा कर के घर लौट रहा था कि तभी अचानक कार में आग लग गई और आग देखते ही देखते पूरे कार को अपने चपेट में ले लिया। पूरा कार धू-धू कर जलने लगा।

पूजा कर लौटने के दौरान घटी घटना

जानकारी के मुताबिक राजेश प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ अपनी हुंडई कम्पनी की सेंट्रो कार से पूजा करने इचाक के बुढ़िया माता मंदिर गए थे। पूजा कर वापस लौटते वक्त झील क्षेत्र में उनकी कार बंद हो गई। दुबारा चालू करने पर कार चालू तो गई परन्तु उससे धुआं निकलने लगा।

ये भी पढ़ें- नहीं रहा पाकिस्ताना डॉन अमीर सरफराज……..

राजेश प्रसाद ने धुआं देख परिवार के सभी लोगों को कार से बाहर निकाल दिया और तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया। परन्तु फायर ब्रिगेड के आने तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था।

हालांकि फायर ब्रिगेड ने 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया था। घटना के बाद अग्निशमन सेवा पदाधिकारी ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी है इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

Share with family and friends: