Monday, August 4, 2025

Related Posts

और सरायकेला बालू घाट पर अचानक आ धमकी एनजीटी की टीम, आगे जो हुआ…….

Saraikela- सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो गौरी घाट पर एनजीटी की टीम अचानक आ धमकी और छापेमारी की। बता दें कि क्षेत्र से लगातार अवैध बालू खनन मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया है। इसे लेकर हाईकोर्ट के निर्देश पर एनजीटी ने गुरुवार को कपाली गौरी घाट पर अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें-JMM की दूसरी लिस्ट जारी, राजमहल और सिंहभूम से ये होगें उम्मीदवार……… 

कपाली गौरी घाट से लगातार अवैध बालू खनन मामले को लेकर हाईकोर्ट द्वारा मीडिया खबरों पर संज्ञान लेते हुए एनजीटी को कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए गए, इसके बाद एनजीटी द्वारा डोबो गौरी घाट पर कार्रवाई को लेकर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया, जिनके द्वारा मंगलवार को गौरी घाट पर छापेमारी की गई।

छापेमारी से संबंधित रिपोर्ट एनजीटी कोर्ट में सौंपे जाएंगे

इसमें मुख्य रूप से पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधिकारी, जिला कार्यपालक दंडाधिकारी समेत सरायकेला एडीएम शामिल थे। कार्रवाई के दौरान यहां से भारी मात्रा में अवैध बालू स्टॉक को जब्त किया गया है। मामले पर अधिकारी ने बताया कि छापेमारी से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर एनजीटी कोर्ट में 15 अप्रैल को सौंपे जाएंगे, जिस पर अगली सुनवाई होनी है।

गौरतलब है कि गौरी घाट से बड़े पैमाने पर भारी मात्रा से दिन-रात अवैध बालू खनन संबंधित मामले सामने आ रहे थे, जिस पर स्थानीय जिला प्रशासन एवं खनन विभाग द्वारा खानापूर्ति कार्रवाई की जाती रही है।

स्थानीय स्तर पर कार्रवाई नहीं होने मामले पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी

कपाली गौरी घाट से लगातार अवैध बालू खनन मामले को लेकर स्थानीय अधिकारियों द्वारा करवाई नहीं किए जाने को लेकर संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर एनजीटी द्वारा गठित टीम में मौजूद अधिकारियों ने चुप्पी साध ली।

ये भी पढ़ें-रफ्तार का क’हरः डिवाइडर से टक’राई कार, दो लोग……. 

उन्होंने कहा कि फिलहाल मामला एनजीटी कोर्ट में लंबित है, जिस पर ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते। इस कार्रवाई के बाद अवैध बालू कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि मामले में बड़ी कार्रवाई होगी।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe