35वां दिन भी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की हड़ताल जारी

खगड़िया : खगड़िया जिला में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने अपनी मांगों को लेकर 35वां दिन भी हड़ताल जारी रखी। समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिले भर की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरनास्थल पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया। अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की।

समिति की जिला महासचिव सह राज्य सचिव कुमारी निर्मला ने कहा कि सरकार की दुरंगी नीति नहीं चलेगी। आज आसमान छूती महंगाई के दौड़ में हमलोग अल्प मानदेय पर मूल कार्यों के अलावे टीकाकरण, पल्स पोलियो, विटामिन ए, मलेरिया, फाइलेरिया एवं परिवार नियोजन आदि सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों को करते आ रहे हैं। लेकिन मानदेय की राशि इतनी कम है कि किसी के पूछने पर अपनी तनख्वाह बोलने में भी शर्म आती है। ये मानदेय एक बंधुआ मजदूर से भी बहुत कम है। हमलोगों को समान काम के बदले समान वेतन और सेवा स्थायी व वेतनमान हो अन्यथा हमलोग अपनी मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

राजीव कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: