Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने समाज कल्याण मंत्री का निजी आवास किया घेराव

दरभंगा : बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संधर्ष समिति दरभंगा के द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर 29 सितंबर से चल रहे आंदोलन अब सड़कों पर उतर चुकी है। इसी सिलसिले में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के द्वारा बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के लहेरिया सराय के पंडा सराय स्थित निजी आवास पर घेराव किया। इससे पूर्व आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के द्वारा लहेरिया सराय पोलो मैदान से एसडीओ कोठी पंडा सराय होते हुए एक रैली रोषपूर्ण नारेबाजी के साथ मंत्री के आवास पर पहुंचे।

बता दें कि सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका आवास के मुख्य गेट पर बैठ गए और जमकर बिहार सरकार एवं समाज कल्याण मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी करते रहें। समाज कल्याण मंत्री ने संघ के पांच सदस्यीय शिष्ट मंडल ने मिलकर वार्ता किए और पांच सूत्री मांगों की एक ज्ञापन सौंपी गई। जहां मंत्री ने संघ के पदाधिकरियो के साथ वार्ता करने के बाद आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी मांगों को लेकर आपके आपके प्रदेश संघों साथ कई बार वार्ता हो चुकी है। आपलोग अपने अपने काम पर लौट जाएं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को बिहार सरकार समक्ष रखा जाएगा।

रवि झा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe