अलीनगर से मैथिली ठाकुर की उम्मीदवारी पर स्थानीय मतदाताओं में रोष-बाहरी बनाम लोकल का दिया नारा, कार्यकर्ता दे रहे चेतावनी

अलीनगर से मैथिली ठाकुर की उम्मीदवारी पर स्थानीय मतदाताओं में रोष-बाहरी बनाम लोकल का दिया नारा, कार्यकर्ता दे रहे चेतावनी

दरभंगा : अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानीय नेता व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व को चेतावनी दी है कि यदि यहां बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिया गया तो वे संगठन से नाराज़ होकर समर्थन वापस ले लेंगे और सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे। स्थानीय नेताओं, ग्रामीणों, भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र के लोगों को ठगा गया महसूस हुआ और अब वे केवल लोकल, जवाबदेह एवं सक्रिय प्रतिनिधि चाहते हैं।

Goal 7 22Scope News

नागरिकों ने लगाया बाहरी भागाओ अलीनगर बचाओ…

स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बाहरी भागाओ अलीनगर बचाओ,बाहरी हमें स्वीकार नहीं स्वीकार नहीं स्वीकार नहीं, बाहरी उम्मीदवार हमें बर्दाश्त नहीं आदि नारा लगाया। स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि उनका भरोसा उन नेताओं पर नहीं रहा जिन्होंने पिछले कार्यकाल में इलाके के विकास के लिये कोई ठोस काम नहीं किए। घुरन मुखिया ने कहा कि पांच साल तक यहां की जनता को जीरो काम मिला। अब लोकल विधायक ही करेंगे, यदि बाहर का प्रत्याशी आता है तो हम पार्टी छोड़ देंगे।

d4 1 22Scope News

प्रदेश नेतृत्व से अपील -स्थानीय उम्मीदवार को दे प्राथमिकता

प्रभाकर झा ने कहा कि स्थानीय विधायक होने पर ही जनता अपनी बात कह पाती है, बाहरी विधायक के आने से जनता का संपर्क टूट जाता है। उन्होंने प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व से अपील की कि वे केंद्र से बड़े-बड़े नाम थोपने की मानसिकता से हटकर स्थानीय उम्मीदवार को प्राथमिकता दें।

d2 22Scope News

जनता अब ठगाने के मूड में नहीं 

स्थानीय महिला सुधा देवी ने कहा कि वे मोदी व नीतीश के काम की सराहना करती हैं, पर प्रत्याशी लोकल होना चाहिए। उन्होंने आगाह किया कि बाहरी को भेजा गया तो अलीनगर की जनता उसका विरोध करेगी और उसे एक वोट भी नहीं मिलेगा। सुभाष कुमार यादव ने पिछले चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि मिश्रीलाल यादव के कार्यकाल के बाद भी कोई संपर्क व काम नहीं हुआ। इसलिए अब जनता ठगे जाने का अनुभव नहीं दोहराएगी। उन्होंने प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व से पुनर्विचार की गुहार लगाई।

d1 1 22Scope News

स्थानीय कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर बाहरी उम्मीदवार को स्वीकार नहीं करेंगे – अमित कुमार

अमित कुमार ने साफ कहा कि स्थानीय कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर बाहरी उम्मीदवार को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया व चैनलों में जो नाम (मैथिली ठाकुर) आ रहे हैं, वे क्षेत्र की वास्तविकता से अनभिज्ञ हैं। उनका राजनीति या क्षेत्र का कोई अनुभव नहीं, ऐसी उम्मीदवार अलीनगर के लिए घातक होगी।

यह भी देखें :

मैथिली ठाकुर की उम्मीदवारी पर देंगे सामुहिक इस्तीफा,अन्य विकल्पों का समर्थन करेंगे

कुंदन कुमार ने भी मैथिली ठाकुर के संभावित नाम पर आपत्ति जताई और पूछा कि किस आधार पर उन्हें यहां से टिकट दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार का स्थानीय ज्ञान, प्रखंड-पंचायत व गांवों की समझ जरूरी है, अन्यथा पार्टी यहां अपना किला खो देगी। उन्होंने दावा किया कि स्थानीय सातों प्रखंड अध्यक्ष, 61 कार्यसमिति, 38 पंचायत अध्यक्ष, 324 बूथ अध्यक्षों ने मिलकर कथित रूप से निर्णय लिया है कि यदि उम्मीदवारों के ऐलान के तुरंत बाद बाहरी प्रत्याशी का नाम सामने आया तो वे सामूहिक इस्तीफा दे देंगे। भाजपा का साथ छोड़कर अन्य विकल्पों का समर्थन करेंगे।

ये भी पढ़े :  NDA की पटना में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस टली, BJP-JDU में कुछ सीटों पर सहमति नहीं

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img