Friday, September 5, 2025

Related Posts

JUT में परीक्षा और रिजल्ट को लेकर अव्यवस्था, छात्रों में गुस्सा और निराशा

JUT में परीक्षा और रिजल्ट को लेकर अव्यवस्था, डिप्लोमा व बीटेक छात्रों के परिणाम लंबित, छात्र संघ ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।


रांची:JUT( झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी) में भी परीक्षा और परिणाम को लेकर अव्यवस्था का माहौल है। डिप्लोमा से लेकर बीटेक तक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रों को सबसे ज्यादा समस्या हो रही है।


Key Highlights

  • JUT में डिप्लोमा से बीटेक तक के छात्रों को रिजल्ट में देरी

  • कई बैचों की परीक्षाएं पूरी, लेकिन परिणाम अब तक लंबित

  • चौथे सेमेस्टर की कक्षाएं मुश्किल से 15 दिन, फिर भी परीक्षा घोषित

  • छात्र संघ ने राष्ट्रपति और राज्यपाल से की थी शिकायत

  • प्रशासन पर छात्रों की मांगों की अनदेखी का आरोप


डिप्लोमा छात्रों की स्थिति
2023-2026 बैच के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा सितंबर में होनी है, लेकिन तीसरे सेमेस्टर का परिणाम अब तक जारी नहीं किया गया है। इसी तरह, 2024-2027 बैच के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा होने वाली है, जबकि पहले सेमेस्टर का रिजल्ट चार महीने बाद भी लंबित है। 2022-2026 बैच के वर्किंग-प्रोफेशनल्स की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल में हो चुकी है, मगर परिणाम अब तक घोषित नहीं हुआ है। वहीं, 2023-2027 बैच के छात्रों की अब तक एक भी परीक्षा नहीं कराई गई है।

बीटेक रेगुलर की स्थिति
रेगुलर बीटेक के छात्र भी अव्यवस्था से परेशान हैं। 2022-2026 बैच के पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा मार्च में पूरी हो चुकी है, लेकिन उसका परिणाम जारी नहीं हुआ। अब छठे सेमेस्टर की परीक्षा सामने है। इसी तरह 2023-2027 बैच के तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट अप्रैल से लंबित है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चौथे सेमेस्टर की कक्षाएं सिर्फ 15 दिन ही चलीं और JUT ने उसकी परीक्षा की तारीखें घोषित कर दीं।

छात्र संघ का आरोप
टेक्निकल छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जेयूटी प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपा गया। छात्रों ने ऑनलाइन परिणाम जारी करने की मांग की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। केवल खंडोली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया गया, जो खानापूर्ति जैसा दिखता है। छात्र संघ ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को पत्र भी भेजा था, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe