मोतिहारीः कोटवा थाना क्षेत्र के राजपुर मठिया गांव के भुटेली मियां के छह वर्षीय पुत्र का अपहरण और अपहृत की बरामदगी में पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने थाने पर जोरदार प्रर्दशन किया.
बता दें कि भुटेली मियां के बड़े पुत्र की दो माह पूर्व नृशंस हत्या कर शव को बांसवारी में टांग दिया गया था. आज तक उसके हत्यारों का भी पुलिस पता नहीं चला सकी, इसी बीच एक बार फिर से भुटेली मियां का छह वर्षीय छोटा बेटा साबिर आलम जब बिस्किट लाने जा रहा था तब उसका भी अपहरण कर लिया गया.

इस दोनों ही मामले में पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही से नाराज ग्रामिणों ने पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रर्दशन और नारेबाजी की. थाने का घेराव की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी और मुख्यालय डीएसपी सहित कई अधिकारियों ग्रामिणों को समक्षाने पहुंचे.
भुटेली मियां ने अपने आवेदन में कहा है कि गुरुवार की शाम साबिर पास के दुकान से बिस्कुट खरीदने गया था, लेकिन वह लौटकर नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला.