Saturday, September 13, 2025

Related Posts

अपहरण मामले में पुलिस की निष्क्रियता से नाराज ग्रामीणों ने थाने को घेरा

मोतिहारीः कोटवा थाना क्षेत्र के राजपुर मठिया गांव के भुटेली मियां के छह वर्षीय पुत्र का अपहरण और अपहृत की बरामदगी में पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने थाने पर जोरदार प्रर्दशन किया.

बता दें कि भुटेली मियां के बड़े पुत्र की दो माह पूर्व नृशंस हत्या कर शव को बांसवारी में टांग दिया गया था. आज तक उसके हत्यारों का भी पुलिस पता नहीं चला सकी, इसी बीच एक बार फिर से भुटेली मियां का छह वर्षीय छोटा बेटा साबिर आलम जब बिस्किट लाने जा रहा था तब उसका भी अपहरण कर लिया गया.

इस दोनों ही मामले में पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही से नाराज ग्रामिणों ने पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रर्दशन और नारेबाजी की. थाने का घेराव की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी और मुख्यालय डीएसपी सहित कई अधिकारियों ग्रामिणों को समक्षाने पहुंचे.

भुटेली मियां ने अपने आवेदन में कहा है कि गुरुवार की शाम साबिर पास के दुकान से बिस्कुट खरीदने गया था, लेकिन वह लौटकर नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला.

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe