बिहार विधान परिषद चुनाव की घोषणा, जानिए कब होगा मतदान
पटना : बिहार विधान परिषद चुनाव की घोषणा, जानिए कब होगा मतदान- बिहार
विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव की घोषणा कर दी गयी है.
इसकी जानकारी बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी.
चुनाव की घोषणा के साथ ही बिहार में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गया.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दिये गये जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को विधान परिषद का चुनाव होगा.
वहीं 7 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी. इसके लिए 9 मार्च को अधिसूचना जारी किया जाएगा.
उम्मीदवार 16 मार्च तक अपना नामांकन कर पाएंगे. जबकि 17 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी.
वहीं 21 मार्च तक नाम वापसी कर सकते हैं. वोटिंग सुबह 8ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक होगी.
उम्मीदवारों की बढ़ेगी सक्रियता
स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद की जिन 24 सीटों पर चुनाव होना है, उसके लिए महागठबंधन और एनडीए ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रखी है. तारीखों के ऐलान के साथ ही अब उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ेगी.
पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद बिहार में विधान परिषद चुनाव का बिगुल बज सकता है, चुनाव आयोग में आज इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.
इनमें होगा मुख्य मुकाबला
पटना से रीतलाल यादव, नालंदा से रीना देवी, गया से मनोरमा देवी, औरंगाबाद से रंजन कुमार सिंह, नवादा से सलमान रिजवी, भोजपुर से राधाचरण साह, रोहतास से संतोष कुमार सिंह, सारण से सचिदानंद राय, सीवान से टुन्ना जी पांडेय, गोपालगंज से आदित्यनारायण पांडेय, पश्चिमी चंपारण से राजेश राम, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार का मुख्य मुकाबला बताया जा रहा है.
रिपोर्ट : प्रणव
बोचहां विधानसभा उपचुनाव में मतदान संपन्न, शाम 6 बजे तक 59 फीसद रहा मतदान