Thursday, July 31, 2025

Related Posts

डॉक्टर पर जानलेवा हमला का एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक…

गयाजी: जिले के शेरघाटी में 19 जुलाई की सुबह डाक्टर को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को दबोच लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान शेरघाटी थाना क्षेत्र के कजरसोत निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। राहुल की निशानदेही पर घटना से पहले रेकी में इस्तेमाल की गई मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली गई है। इस बात की जानकारी एसएसपी आनन्द कुमार ने दी। घटना 19 जुलाई की है। उस दिन अज्ञात अपराधियों ने एक डॉक्टर को गोली मार दी थी। गोली डाक्टर के जबड़े को जख्मी करते हुए निकल गई थी। फिलहाल डाक्टर का इलाज चल रहा है।

गोलीबारी की सूचना मिलते ही शेरघाटी एसडीपीओ व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भिजवाया। 20 जुलाई को शेरघाटी थाना कांड संख्या 337/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ शेरघाटी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) बनाई थी। तकनीकी सेल और एफएसएल टीम को भी साक्ष्य जुटाने में लगाया गया था। अब तक इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके पास से अवैध हथियार और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हो चुकी है।

यह भी पढ़ें – RJD विधायक रीतलाल ने मांगी इक्षा मृत्यु, कहा ‘साजिश के तहत…’

ताजा गिरफ्तारी में राहुल की गिरफ्तारी के साथ एक और मोटरसाईकिल बरामद की गई है, जो घटना से पहले रेकी में उपयोग की गई थी। गौरतलब है कि डाक्टर के ऊपर गोलीचलाने वाले अपराधियों में से एक बीते मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया था। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी और गोली उसके पैर में लगी थी। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। एसएसपी ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। दावा है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   मोतिहारी में आकांक्षा हाट का आयोजन, मंत्री ने कहा ‘अन्य प्रखंड भी करें अनुसरण…’

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe