बीजेपी को एक और झटका , अलीनगर विधायक मिश्रीलाल ने दिया इस्तीफा

बीजेपी को एक और झटका , अलीनगर विधायक मिश्रीलाल ने दिया इस्तीफा

पटना /दरभंगा : बीजेपी से दरभंगा जिला के अलीनगर विधानसभा से विधायक मिश्रीलाल यादव ने इस्तीफा देने का  ऐलान किया है । उन्होंने कहा कि बीजेपी में पिछड़ो का सम्मान नहीं है ।

Goal 7 22Scope News

बीजेपी नेतृत्व पर अपमानित करने का आरोप

विधायक ने कहा कि अलीनगर में 30 वर्षों से nda का विधायक नहीं था लेकिन 2020 में मैं परचम फहराया । बीजेपी ने मेरा अपमान किया है । बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा लेटर देने जा रहा हूं । भारतीय जनता पार्टी घमंड में चूर हो गई है । मिश्रीलाल के बगैर उसे क्षेत्र में एनडीए का परचम लहराना मुश्किल था । अभी उस पार्टी में रहना मेरे जैसे स्वाभिमानी व्यक्ति के लिए अच्छा नहीं लग रहा है । हमें बीजेपी में टॉर्चर किया गया है । बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मेरे स्वाभिमान की रक्षा करने में अनदेखी किया है ।

bjjp 22Scope News

रणनीति का खुलासा नही, लेकिन अलीनगर से ही लडेंगे चुनाव

किस पार्टी में जाएंगे इसका खुलासा उन्होंने नही किया और कहा कहा कि मैं सेकुलरिज्म वाला व्यक्ति हूं तो निश्चित तौर पर सेकुलर पार्टियों में जा सकता हूं लेकिन किस पार्टी में जाऊंगा यह अभी नहीं बता सकता हूं । फिलहाल बीजेपी से इस्तीफा दे रहा हूं । लेकिन हर हाल में मैं अलीनगर से चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा भी । हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मेरा बेटा 10 साल से मुखिया है और बेटा भी चुनाव लड़ सकता है लेकिन किसी पार्टी से चुनाव लड़ेगा इसका खुलासा नहीं किया ।

बीजेपी से कटी टिकट तो अपनाया बागी तेवर

गौरतलब हो कि मिश्री लाल यादव 2020 में मुकेश साहनी की पार्टी VIP के टिकट पर चुनाव लड़े थे । उस वक्त मुकेश साहनी NDA में शामिल थे । लेकिन 2022 में उनके पार्टी में टूट हुआ था और चार विधायक में से तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे उसमें मिश्रीलाल यादव भी थे । बीजेपी ने इस बार मिश्रीलाल को टिकट काट दिया है तो बागी तेवर दिखाते हुए उन्होंने इस्तीफा देने का ऐलान किया है ।

ये भी पढ़े :  बिहार चुनाव 2025: दिल्ली में NDA सीट शेयरिंग पर बीजेपी की अहम बैठक फाइनल लिस्ट पर लगेगी मुहर

Also Watch : राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर होगी बैठक, NDA में आज सीट शेयरिंग का हो सकता है ऐलान

रणजीत कुमार की रिपोर्ट……

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img