एक और अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा,पुलिस की छापेमारी अब भी जारी

एक और अंतरराज्यी वाहन चोर गिरोह का खुलासा,पुलिस की छापेमारी अब भी जारी

रांची: पुलिस ने राज्य में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। गिरोह के मुखिया के साथ कई अन्य लोगों को मामले में पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा छ: चोरी की स्काॅर्पियों बरामद की गई है, इस मामले में अभी भी पुलिस की छापेमारी जारी है। गिरफ्तार शब्बू खान बिहार के एक शातिर वाहन चोर गिरोह का सरगना है।

हालांकि अभी इस मामले में पुलिस की ओर से पुष्टि नहीं की गई है। सूचना है कि पुलिस की छापेमारी जारी है। इस मामले को लेकर गुरुवार या शुक्रवार को रांची पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है। बीते गुरुवार को चुटिया से एक स्कॉर्पियो की चोरी होने की प्राथमिकी चुटिया थाने में दर्ज करायी गई थी।

सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिहार के पटना इलाके के वाहन चोर सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हुई। इसी क्रम में पहले पुंदाग इलाके से कुछ स्कॉर्पियो बरामद किए गए। उसी आधार पर चुटिया से चोरी स्कॉर्पियो धनबाद से बरामद हुआ। साथ ही एक अन्य चोरी का स्कॉर्पियो बरामद किया। उसके बाद पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर आधा दर्जन से ज्यादा वहनों को बरामद किया है।

 

Share with family and friends: