अमरोहा: उत्तर प्रदेश में तीन दिनों के अंदर ही दूसरा ट्रेन हादसा हुआ। हालांकि हादसा में किसी प्रकार की कोई हताहत की सूचना नहीं है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतर गए। घटना अमरोहा के कल्याणपुर गेट 27 C के समीप की है जहां एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी डिरेल होने की वजह से दोनों लाइनों पर आवाजाही प्रभावित हो गई। घटना के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गई और मौके पर अधिकारी पहुंच कर स्थिति सामान्य करने की कोशिश में जुट गए।
Highlights
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना अमरोहा रेलवे स्टेशन के समीप की है जहां मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से दिल्ली जाने वाली सारी ट्रेनों के रूट बदल दिया गया है। बता दें कि गुरुवार को ही गोंडा गोरखपुर रेल लाइन पर चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो दर्जन के करीब लोग घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें- Arrah MP का धन्यवाद समारोह संपन्न, जमा की जनता की समस्याएं
Rail Accident Rail Accident
Rail Accident