Bokaro: जिले से महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक महिला की फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक रूप देकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स वायरल कर दिया गया। पीड़ित महिला ने इसके खिलाफ हरला थाना में आवेदन दिया है। लेकिन अब तक न तो कोई प्राथमिकी दर्ज हुई है और न ही पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई की गई है।
पीड़िता लगातार हरला थाना और साइबर थाना के चक्कर काट रही है। लेकिन थानों की जिम्मेदारी तय नहीं हो पाने के कारण वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। महिला का कहना है कि इस घटना से उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भारी नुकसान पहुंचा है और मानसिक आघात भी हुआ है।
मामले की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन हरला थाना प्रभारी को यह तक जानकारी नहीं थी कि कोई महिला आवेदन देकर कई दिनों से न्याय की मांग कर रही है। प्रशासन की चुप्पी और लापरवाही इस संवेदनशील मामले में कई सवाल खड़े कर रही है।
रिपोर्टः चूमन कुमार