पटना: पटना साहिब के कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित ने प्रेस कांफ्रेंस किया। प्रेस कांफ्रेंस दौरान अंशुल अविजित ने पटना में विकास करने का दावा किया और कहा कि पटना में जो अंधकार है हम उस अंधकार को खत्म करेंगे और पटना में उजाला फैलाएंगे। पटना साहिब के वर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद पर तंज कसते हुए कहा कि वे जीत कर जाने के बाद कभी भी लोगों के बीच नहीं जाते है। वे अपने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात तक नहीं करते है।
Highlights
अंशुल ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो हम अपने मेनिफेस्टो पर काम करेंगे और देश को विकास के राह पर आगे बढ़ाएंगे। आज पटना ऐसे लोगों के हाथों में गिरवी की तरह है जिसने कभी पटना के बारे में सोचा ही नहीं। उन्होंने सवाल किया कि पटना विश्वविद्यालय को अब तक सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा क्यों नहीं मिला। वे लोग बस बड़ी बातें करते हैं लेकिन आज तक पटना के लोगों के लिए कुछ किया नहीं।
आज देश में महंगाई लोगों के कमर तोड़ रही है, बेरोजगारी चरम पर है। लोगो के पास रोजगार है नहीं और खाने पीने की चीजें महंगी होती जा रही है। उन्होंने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया और कहा कि चार जून को सब साफ हो जायेगा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि पटना साहिब क्षेत्र से अगर मैं जीत कर जाता हूं तो शहर के मुख्य समस्याएं चाहे वह नाली हो या रोड या फिर पीने के पानी का सब ठीक करेंगे।
अंशुल अविजित ने प्रधानमंत्री के बार बार बिहार दौरा को लेकर तंज कसा और कहा कि वह परेशान हैं इसलिए बार बार बिहार आ रहे हैं। वे लोग अपनी हार की वजह से हताश हैं। पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद की और देश से प्रधानमंत्री मोदी की विदाई तय है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
CHIRAG ने किया बड़ा दावा, 6 चरण में हम जीत चुके हैं 350+
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
BJP BJP BJP BJP
BJP