नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के तिलकपुरा गांव के पास बसाई जा रही गोलुकुल ग्राम परियोजना पर रविवार को असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया। करीब दर्जनभर लोगों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से तोड़फोड़ की। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमलावर योजनाबद्ध तरीके से आए थे और उन्होंने निर्माण स्थल पर खड़ी जेसीबी मशीन को निशाना बनाते हुए भारी नुकसान पहुंचाया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी।
Highlights
थाना प्रभारी ने कहा- हमें सूचना मिली है, संबंधित पक्ष की ओर से मिला है आवेदन
इस मामले में नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि हमें घटना की सूचना मिली है और संबंधित पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर ली है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : Patna पुलिस और टॉप-10 अपराधी के बीच मुठभेड़, भारी गोलीबारी के साथ तीन गिरफ्तार…
यह भी देखें :
अवनीश कुमार की रिपोर्ट