पटना : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज पटना साहिब विधानसभा के अंतर्गत मीना बाजार और मेंहदीगंज में शिविर लगाया गया। शिविर में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही प्रभावी उद्बोधन के जरिए नए भारत-आत्मनिर्भर भारत के उपलब्धियों तथा जनहितैषी योजनाओं के द्वारा देशवासियों के जीवन में हो रहे सार्थक परिवर्तन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
साथ ही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के निमित्त केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद की और विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों से उनके जीवन में आ रहे सुख, समृद्धि के बारे में जाना। प्रधानमंत्री ने परिवारजनों को संबोधित करते हुए लाखपति दीदी, ड्रोन दीदी और यूपीआइ पेमेंट का बढ़ता उपयोग, विभिन्न योजनाओं के जरीए सशक्त हो रहे किसान भाइयों, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने सहित अन्य उपलब्धियों के साथ देश की विकास यात्रा के बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करने वाली विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जनों को अवगत कराया। साथ ही उपस्थित सभी जनों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा एक बेहतरीन प्रयास है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अंत्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति तथा विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम में पटना साहिब विधान सभा के विधायक नंदकिशोर यादव, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, विधायक नितिन नवीन, विधायक संजीव चौसरिया, विधान परिषद नवल किशोर यादव, अभिषेक कुमार जिला अध्यक्ष पटना महानगर और सीता साहू पटना नगर निगम सहित कई लोग मौजूद थे।
कुमार गौतम की रिपोर्ट