कोलकत्ता हाईकोर्ट से अपील खारिज, सीआईडी करती रहेगी कैश कांड की जांच

Ranchi– कोलकत्ता हाईकोर्ट ने विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोगांड़ी की ओर से दायर उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें कैश कांड की जांच बंगाल सीआईडी के बदले सीबीआई से करवाने की मांग की गयी थी.

सीआईडी करती रहेगी कैश कांड की जांच : इरफान अंसारी की कार से बरामद हुआ था कैश

यहां बता दें कि कांग्रेस के तीन विधायक हाबड़ा में भारी मात्रा में कैश के साथ गिरफ्तार हुए थें, विधायक इरफान अंसारी की कार से करीबन 48 लाख रुपये की बरामदगी हुई थी. इन तीनों विधायकों पर हेमंत सरकार को अस्थिर करने का आरोप है, इस मामले में कांग्रेस की ओर से विधायक अनुप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में भी एक  प्राथमिकी दर्ज करवायी है, साथ ही कांग्रेस ने इन तीनों विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

एकजुट हैं सभी विधायक

Share with family and friends: