रांची: नगर निगम और रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (आरआरडीए) में पिछले 35 दिनों से नक्शा पास करने की प्रक्रिया पूरी तरह ठप है। यह स्थिति लीगल अफसर की नियुक्ति नहीं होने के कारण उत्पन्न हुई है।
220 से अधिक आवेदन लंबित, लोग हो रहे परेशान
लीगल अफसर के अभाव में नगर निगम क्षेत्र में 220 और आरआरडीए में 115 नक्शा पास करने के आवेदन लंबित हो गए हैं। इससे परेशान आवेदक लगातार निगम और आरआरडीए कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं मिल रहा। अधिकारी भी स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि जब तक सरकार लीगल अफसर की नियुक्ति नहीं करती, तब तक वे कुछ नहीं कर सकते।
बिना नक्शा पास कराए हो रहे निर्माण कार्य
लंबे समय तक नक्शा पास नहीं होने से कुछ लोगों ने बिना स्वीकृति के ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। आवेदकों का कहना है कि वे नक्शा पास कराना चाहते हैं, लेकिन जब प्रक्रिया ही रुकी हुई है, तो इसमें उनकी क्या गलती है?
हाईकोर्ट के आदेश के बाद रुकी प्रक्रिया
पहले नक्शा के कागजातों की जांच राज्य सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी करते थे, लेकिन झारखंड हाईकोर्ट ने इसे गलत ठहराया। जनवरी माह में कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि नक्शे के कागजातों की जांच केवल लीगल अफसर ही करेंगे। इसके बाद से रांची नगर निगम और आरआरडीए में नक्शा पास करने की प्रक्रिया पूरी तरह ठप हो गई।
सरकार की ओर से अब तक नहीं हुई नियुक्ति
हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद राज्य सरकार ने अब तक किसी लीगल अफसर की नियुक्ति नहीं की है। इससे आवेदकों की परेशानी बढ़ती जा रही है और वे प्रशासनिक अव्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना यह है कि सरकार इस समस्या का समाधान कब तक करती है।