बिहार बोर्ड में दस्तावेजों के ऑनलाईन सत्यापन की शुरूआत, चौथे सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित, कुल 4932 अभ्यर्थी उत्तीर्ण, पाँचवे और अंतिम चरण का आवेदन 9 जनवरी तक

बिहार बोर्ड में दस्तावेजों के ऑनलाईन सत्यापन की शुरूआत, चौथे सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित, कुल 4932 अभ्यर्थी उत्तीर्ण, पाँचवे और अंतिम चरण का आवेदन 9 जनवरी तक

22 Scope News Deskबिहार विद्यालय परीक्षा समिति में DVS अप्लीकेशन पर कार्य की शुरूआत गई है। प्रेसवार्ता में बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अब अभ्यार्थियों को डाक द्वारा कागजात भेजने की आवश्यकता नही है। निश्चित समय सीमा के अंदर बोर्ड द्वारा जबाव उपलब्ध करवाया जाएगा। 1 जनवरी से काम करना शुरु कर देगा।

डीबीएस साफ्टवेयर से मिलेगा ये फायदा, दस्तावेजों को होगा ऑनलाईन सत्यापन

इस साफ्टवेयर के माध्यम से विभिन्न सरकारी, गैर-सरकारी, निजी, राज्य अथवा राज्य से बाहर या विदेशी संस्थानों द्वारा बिहार बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के मार्क्सशीट/सर्टिफिकेट का सत्यापन ऑनलाईन माध्यम से कराया जा सकेगा और अब उन्हें डाक द्वारा पत्र एवं ड्राफ्ट भेजकर सत्यापन नहीं कराना पड़ेगा।

समिति से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के इन्टरमीडिएट / मैट्रिक / शिक्षक पात्रता परीक्षा / डी०एल०एड०/ सक्षमता परीक्षा इत्यादि से संबंधित दस्तावेजों (Documents) का सत्यापन एवं ऑनलाईन शुल्क का भुगतान वेबसाईट https://verification.biharboardonline.com के माध्यम से किया जाएगा

चौथे सक्षमता परीक्षा में 4932 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

चौथे सक्षमता परीक्षा के परिणाम की घोषणा करते हुये अध्यक्ष ने कहा कि कुल 14936 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था लेकिन कुल 4932 उत्तीर्ण हुये हैं। जिनमें पुरूण शिक्षकों की संख्या 2207  और महिला शिक्षकों की संख्या 2725 है।

वर्ग 6-8 के 387 शिक्षक इस परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें 266 शिक्षक (68.73%) सफल हुए हैं। कक्षा 9-10 के 592 शिक्षक इस परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें 354 शिक्षक (59.80%) उत्तीर्ण हुए हैं। वर्ग 11-12 के 231 शिक्षक परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें 130 शिक्षक (56.28%) सफल हुए हैं। इस प्रकार इस परीक्षा में शिक्षक अभ्यर्थियों का उत्तीर्णता प्रतिशत कुल का 33.02% है। अब जल्द ही पांचवे और अंतिम चरण की परीक्षा का आयोजन होगा।

अंतिम चरण का आवेदन 9 जनवरी तक, अब तक कुल 2 लाख 66 हजार अभ्यार्थी हुये उत्तीर्ण 

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि जनवरी माह के अंत में या फरवरी माह के अंत में परीक्षा ली जायेगी। वहीं पांचवे चरण के सक्षमता परीक्षा का फार्म 9 जनवरी तक फार्म भरा जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अब तक कुल चार सक्षमता परीक्षा ली गई है। प्रथम सक्षमता परीक्षा में कुल 187,818 द्वितीय सक्षमता में 66143 तृतीय में 7893 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुये और अब तक कुल 2 लाख 66 हजार अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुये।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img