Apprentice Interview Update: ग्रेजुएट व टेक्निशियन अप्रेंटिस नियुक्ति के लिए 5 जनवरी को इंटरव्यू

Apprentice Interview Update के तहत झारखंड उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस पदों पर नियुक्ति के लिए 5 जनवरी को इंटरव्यू लेगा।



Apprentice Interview Update रांची: झारखंड उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है। विभाग ने द्वितीय सूची जारी करते हुए कुल 21 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। इन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 5 जनवरी 2026 को सुबह 10.30 बजे चिरौदी स्थित रिजनल साइंस सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि इंटरव्यू के दौरान सभी शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। निर्धारित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी।

Apprentice Interview Update:कहां और कब होगा इंटरव्यू

ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस पदों के लिए इंटरव्यू 5 जनवरी 2026 को सुबह 10.30 बजे से आयोजित होगा। स्थान निर्धारित किया गया है रिजनल साइंस सेंटर, चिरौदी, रांची। विभाग ने अभ्यर्थियों को समय से पहले पहुंचने की सलाह दी है ताकि दस्तावेजों की जांच समय पर की जा सके।


Key Highlights

ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ी

द्वितीय सूची में 21 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट

5 जनवरी 2026 को रांची में इंटरव्यू का आयोजन

सभी मूल प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य

दस्तावेज नहीं होने पर उम्मीदवारी रद्द


Apprentice Interview Update:ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी

ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए जिन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनमें मंटू कुमार महतो, फैसल अहमद साइद, तृप्ति कुमार सिंह (आरटीसी इंस्टीट्यूट), राजीव कुमार (बीआईटी सिंदरी), श्रीराम चौहान, चांदनी ओरिया (चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज), अमन फारूक (आरवीएस इंजीनियरिंग), अभिषेक कुमार ठाकुर (रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज), रघुवंश (दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज) और रजत कुमार झा (विनोबा भावे विश्वविद्यालय) शामिल हैं।

Apprentice Interview Update:टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए चयनित अभ्यर्थी

टेक्निशियन अप्रेंटिस पद के लिए उपेंद्र प्रजापति (राधागोविंद विश्वविद्यालय), हर्ष कुमार, सुधीर कुमार, वासुदेव महतो (सिल्ली पॉलिटेक्निक), चंदन कुमार रॉय (राजकीय पॉलिटेक्निक दुमका), मुकेश पाल (गढ़वा पॉलिटेक्निक), मानिक महतो (बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक), मोन कुमार (आरटीसी इंस्टीट्यूट), अनुज कुमार सिंह (राजकीय पॉलिटेक्निक बोकारो), पवन कुमार (गोला पॉलिटेक्निक) और अश्विनी नाइक (सरोजिनी इंस्टीट्यूट) को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।

Apprentice Interview Update:दस्तावेज नहीं लाने पर रद्द होगी उम्मीदवारी

झारखंड उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इंटरव्यू के समय सभी वांछित प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। किसी भी जरूरी दस्तावेज के अभाव में उम्मीदवार की दावेदारी स्वतः समाप्त मानी जाएगी।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img