पटना : बिहार सरकार (Bihar Government) के द्वारा बार-बार सुशासन की बात कहे जाने के बावजूद अपराधियों का मनोबल इतना पड़ गया है कि आए दिन लगातार अब अपराधियों का निशाना पुलिस वाले बन रहे हैं। ऐसे में बुधवार की रात अररिया (Araria) में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस के साथ मुठभेड़ होता है और उसमें एएसआई राजीव मल्ल (Rajeev Mall) की मौत होती है। जिसके बाद बिहार की राजनीति गरम हो गई है।
Highlights
ASI राजीव मल्ल की मौत को जो भी गुनहगार होंगे उन्हें सजा जरूर मिलेगी – JDU प्रवक्ता अभिषेक झा
बिहार के अररीया में बीती रात अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में एएसआई राजीव मल्ल की मौत के बाद बिहार में जमकर राजनीति शुरू हो रही है। एक तरफ जहां सत्ता पक्ष इस पूरे मामले लगातार कार्रवाई की बात कह रही है। वहीं इस पर जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि विपक्षी पार्टियां भूल जाती है कि वर्तमान में नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार है जहां किसी अपराधियों को बख्शा नहीं जाता। अगर वह पताल में भी रहेंगे तो उन्हें वहां से ढूंढकर निकाल कर उन्हें उनके कुकर्मों की सजा दी जाती है।
बिहार में अपराधियों का बिल्कुल नहीं है खौफ, सरकार-प्रशासन को दे रहे हैं खुली चुनौती – RJD प्रवक्ता एजाज अहमद
वहीं इस पूरे मामले पर राजद भी खामोश नहीं है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बुधवार की रात अररिया में एएसआई राजीव मल्ल की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस का अपराधियों पर जो खौफ दिखना चाहिए वह खौफ दिख नहीं रहा है। शासन और प्रशासन पर सत्ता के शीर्ष पर बैठे हुए लोगों के द्वारा जो कार्य किया जा रहे हैं उनकी वजह से प्रशासनिक अधिकारियों का मनोबल टूट गया है। उसी की घटना का रिएक्शन बुधवार की रात को बिहार के अररिया जिला में देखने को मिला।
राजीव मल्ल के साथ हुई घटना का हम करते हैं निंदा, गुनहगार को जरूर मिलेगी की सजा – BJP प्रवक्ता अरविंद सिंह
विपक्षी पार्टियों के द्वारा जिस तरह से सत्ता पक्ष पर हमला किया जा रहा है उसे सत्ता में सहयोगी बीजेपी भी बेचैन होगी। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि बुधवार की रात अररिया में एएसआई राजीव मल्ल के साथ हुई घटना काफी ही दुर्भाग्यपूर्ण है, हम इसकी निंदा करते हैं। सरकार इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। चाहे वह कितने भी रिश्तेदार लोग हो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार इस पूरे मामले की गहन तहकीकात करवा रही है।
यह भी देखें :
बिहार में लां ऑर्डर नाम की कोई चीज ही नहीं है – निर्दलीय MP पप्पू यादव
वहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में लां ऑर्डर नाम की कोई चीज ही नहीं है। बीजेपी को कहीं से भी लॉ एंड ऑर्डर से मतलब नहीं है। बीजेपी को तो हिंदू और मुसलमान से फुर्सत ही नहीं है। जिस तरह से पूर्णिया में बेटियों के साथ जघन अपराध की घटनाएं घट रही है, इससे तो यह स्पष्ट है कि इन लोगों के लिए लॉ एंड ऑर्डर कोई मुद्दा ही नहीं रहा है। उसके बाद कल अररिया में एएसआई की मौत हो जाती है। बिहार की पुलिस पूरी तरह से फेलियर है।
बिहार अब राम भरोसे है – कांग्रेस MP अखिलेश प्रसाद सिंह
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने अररिया में घटी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार अब राम भरोसे है, भगवान के भरोसे है। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बचा ही नहीं है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कंट्रोल से सब कुछ बाहर हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी के हाथ में मुख्यमंत्री अब कठपुतली बनकर नाच रहे हैं। बीजेपी जैसे-जैसे कह रही है मुख्यमंत्री वैसे ही बातें कर रहे हैं। गलत ऑफसरों की बहाली हो रही है। ऐसी स्थिति में बिहार में होना क्या है यही सब बचा है।
यह भी पढ़े : अपराधी को पकड़ने गए ASI की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
महीप राज की रिपोर्ट