Saturday, September 13, 2025

Related Posts

Araria MP ने बता दिया अमित शाह की बैठक के दौरान क्या बातें हुई, आप भी पढ़ें…

पटना: शनिवार की देर शाम दो दिवसीय दौरा पर पटना पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राजधानी पटना में स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के सभी विधायक, सांसद, विधान पार्षद समेत वरीय नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया साथ ही नेताओं को कई अहम निर्देश भी दिए। Araria MP Araria MP

बैठक के बारे में न्यूज़ 22स्कोप से खास बातचीत में अररिया के सांसद (Araria MP) प्रदीप सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सभी नेताओं को जमीनी स्तर पर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी नेताओं को कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी जन जान तक पहुंचाएं इसके साथ ही लोगों की समस्याएँ सुन कर उसका निराकरण करें। अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने सभी नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुटने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें – NDA कोर कमिटी की बैठक के बाद बोले चिराग, ‘हम तो करते रहते हैं, हिम्मत है तो…’

Araria MP ने बताई बैठक की मुख्य बातें

उन्होंने कहा कि 2025 में फिर से नीतीश और एनडीए की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता है। प्रदीप सिंह ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की जो स्थिति थी और उसके बाद से एनडीए की सरकार में बिहार का जिस तरह से विकास हुआ है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ अब लोगों तक पहुंच रहा है।

Araria MP ने तेजस्वी पर भी कसा तंज

प्रदीप सिंह ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास बोलने के लिए कुछ है ही नहीं इसलिए वे मुख्यमंत्री को ही निशाना बनाते हैं और कुछ से कुछ बोलते रहते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिल्कुल स्वस्थ हैं और अच्छे से बिहार को चला रहे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें –   थोड़ा इंतजार का मजा लीजिये..’, RLJP ने कहा ‘BJP को जितना प्यार अभी नीतीश से है…’

पटना से अंशु झा की रिपोर्ट

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe